RCB के कप्तान विराट कोहली IPL 2020 की शुरुआत में अपने फॉर्म को लेकर काफी जूझते नजर आ रहे थे लेकिन जैसा की दिग्गज खिलाड़ियों के साथ हमेशा होता है, विराट कोहली एक बार फिर से फॉर्म में लौट आए है और अब लगातार आरसीबी के लिए रन बना रहे है। अपनी इस फॉर्म में वापसी का कारण विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बताया हैं।
लॉकडाउन में लगभग 5 महीने आराम करने के बाद फिर से फील्ड पर लौटे विराट कोहली ने आईपीएल के पहले तीन मुकाबलों में सिर्फ 18 रन बनाए थे और इस दौरान उनके बल्ले से कोई भी बाउंड्री देखने को नहीं मिली थी। हालाँकि इसके बाद उन्होंने जमकर अभ्यास किया और अपनी फॉर्म को वापस हासिल करके राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंदों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम ने एक बड़ी जीत हासिल की।
If you look closely ?….those are 4️⃣ different awards. ?#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #CSKvRCB pic.twitter.com/xUJjeah1rY
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 10, 2020
हाल ही में विराट कोहली ने खुलासा किया की उनकी फॉर्म में वापसी का कारण जसप्रीत बुमराह थे, जिनकी गेंदों पर सुपर ओवर में पुल शॉट लगाने के बाद से वह खुलकर खेल रहे है। इस मैच में आरसीबी की टीम ने सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की थी।
“मैंने शुरूआती कुछ मैचों में खुद पर ज्यादा ही दबाव बना लिया था। जब आप खुद पर अधिक दबाव डालते है तो प्रदर्शन नहीं कर पाते जबकि मेरी टीम को मेरे योगदान की जरुरत थी। मुंबई के खिलाफ सुपर ओवर ने मेरी सोच बदल दी और तब से मैं अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूँ,” विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 90 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद कहा।
- IPL 2020: रिषभ पंत हुए चोटिल, एक सप्ताह तक नहीं खेल सकेंगे कोई मैच
- IPL 2020: आंद्रे रसेल की चोट बनी KKR के लिए चिंता का विषय
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय IPL 2020 की पॉइंट्स टेबल में 8 अंको के साथ चौथे स्थान पर है। आरसीबी ने आईपीएल में अब तक 6 मैच खेले है, जिनमे से 4 में उन्होंने जीत हासिल की है जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी का अगला मुकाबला पॉइंट्स टेबल में उनसे ऊपर मौजूद कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से होगा।