कोलकाता नाईट राइडर्स के प्रमुख स्पिनर सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया है, जिसके चलते उन्हें IPL 2020 से बाहर होना। 10 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सुनील नरेन का प्रदर्शन कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत में महत्वपूर्ण रहा था लेकिन इस मैच के बाद अंपायरों ने उनके संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से की है।
नरेन ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 28 रन देकर दो विकेट हासिल किये थे। इस दौरान उन्होंने पारी का अंतिम ओवर भी डाला था और केकेआर को 2 रनों से रोमांचक जीत दिलाई थी।
32 वर्षीय सुनील नरेन को अभी के लिए वॉर्निंग लिस्ट में रखा गया है, जब तक की उन्हें अधिकारियों से क्लीनचिट नहीं मिल जाती। इस स्थिति में अगर अन्य किसी भी मैच में उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया तो उन्हें IPL 2020 से बाहर कर दिया जाएगा।
- IPL 2020: सूर्यकुमार यादव वर्ष के अंत तक कर लेंगे भारतीय टीम में डेब्यू: आकाश चोपड़ा
- धोनी की बेटी जीवा को धमकी देने वाला 16 वर्षीय युवक पुलिस की गिरफ्त में
सोमवार को केकेआर ने सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन से जुड़ा एक आधिकारिक बयान साझा किया जिसमे उन्होंने बताया कि वे आईपीएल अधिकारीयों के साथ इस पर काम कर रहे है। इसके साथ ही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम जल्द से जल्द सुनील नरेन के वॉर्निंग लिस्ट से बाहर होने का भी इन्तजार कर रही हैं।
“यह टीम और सुनील नरेन, दोनों के लिए आश्चर्य भरा है। वह आईपीएल में अब 2012 से अब तक 115 मुकाबले खेल चुके है और 2015 से 68, जब उन्हें अंतिम पर गलत गेंदबाजी एक्शन का संदिग्ध पाया गया था। बाद में अधिकारियों द्वारा उनके नए गेंदबाजी एक्शन को पूरी तरह स्वीकार किया गया,” केकेआर ने अपने बयान में कहा।
? KKR STATEMENT on #SunilNarine ⬇️https://t.co/j5ODGVih59
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 12, 2020
“अभी के लिए,, हम आईपीएल की इस प्रक्रिया का सम्मान करते है और सम्बंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं ताकि उनके एक्शन की जांच की जा सके। हमें उम्मीद है की मिलकर इस समस्या का जल्दी कोई हल निकाला जा सकता है,” केकेआर ने अपने बयान में आगे कहा।