नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने सोमवार को कहा कि उसने दुबई मैं अधिकारियों को भर्ती करने के बाद यूएई में आयोजित हो रहे IPL 2020 में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नमूने एकत्र करना शुरू कर दिया है। नाडा ने इस चीज की जानकारी ट्विटर पर साझा की।
NADA India had engaged sample collection personnel in Dubai for dope testing of cricketers participating in IPL 2020. We have already commenced dope testing on Indian as well as International cricketers participating in IPL.@BCCI @RijijuOffice
— NADA India (@NADAIndiaOffice) October 12, 2020
“नाडा इंडिया ने IPL 2020 में भाग लेने वाले क्रिकेटरों के डोप परीक्षण के लिए दुबई में सैंपल कलेक्शन कर्मियों को लगाया था। हमने पहले ही आईपीएल में भाग लेने वाले भारतीय और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए डोप परीक्षण शुरू कर दिया है,” नाडा ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा।
“डोप टेस्ट के लिए सैंपल एकत्रित करने की प्रक्रिया कुछ दिनों पहले ही शुरू की जा चुकी हैं। मैं इससे अधिक ओर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूँगा,” नाडा के डीजी नवीन अग्रवाल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा।
- IPL 2020: संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण आईपीएल से बाहर हो सकते है सुनील नरेन, मुश्किल में KKR
- IPL 2020: DC के खिलाफ जीत के बाद भी MI की इन खामियों को दूर करना चाहते हैं रोहित शर्मा
इससे पहले नाडा डोप टेस्ट के लिए भारतीय अधिकारियों की भी एक टीम यूएई भेज रहा था जो सितम्बर के दूसरे सप्ताह में रवाना होने वाली थी, लेकिन उनकी इस यात्रा को अभी तक जरुरी अनुमति नहीं मिल पाई हैं। यही कारण हैं की नाडा ने डोप टेस्ट की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए दुबई से ही अधिकारियों को भर्ती किया हैं।सूत्रों के अनुसार नाडा द्वारा एकत्रित किये गए इन नमूनों की जांच दोहा की एक लैब में की जायेगी।