रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जहाँ हाल ही में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 82 रनों से विशाल जीत दर्ज की। मैच के दौरान आरसीबी के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 रन दिए और एक विकेट हासिल किया।
मैच के बाद दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और युजवेंद्र चहल के बीच ट्विटर पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला और इस दौरान युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को मैदान पर वापस लौटने तक की धमकी दे डाली। हालाँकि यह युवराज सिंह द्वारा किया गया बस एक मजाक था, जिसके जरिये वह युजवेंद्र चहल की टांग खींच रहे थे।
दरअसल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद युजवेंद्र चहल ने एक ट्वीट किया था जिसमे वह टीम के प्रदर्शन की तारीफ़ करते नजर आ रहे थे। “कोई भी अकेले सिम्फनी नहीं बजा सकता। उसे बजाने के लिए एक पूरे ऑर्केस्ट्रा की जरुरत होती हैं। आज रात टीम ने शानदार प्रदर्शन किया,” युजवेंद्र चहल ने अपने ट्वीट किया।
Tu kisi ko nahi marne de raha ! Lagta hai maidan par vapas aana padega ?! Great spell Yuzi top class ??
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 13, 2020
युजवेंद्र चहल के इस ट्वीट पर उनकी टांग खींचते हुए युवराज सिंह ने लिखा, “तू किसी को नहीं मारने दे रहा ! लगता हैं मैदान पर वापस आना पड़ेगा ! गजब स्पेल यूजी टॉप क्लास।”
I still remember 3 balls 3 sixes bhaiya ??
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 13, 2020
इसके बाद युवराज सिंह को जवाब देते हुए युजवेंद्र चहल ने एक ओर ट्वीट लिखा जहाँ उन्होंने उस मैच को याद किया जब मुंबई इंडियंस की और से खेलते हुए युवराज सिंह ने उनकी गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे। “मुझे अब भी तीन गेंद में तीन छक्के याद हैं भैया,” चहल ने कहा।
IPL 2020 में युजवेंद्र चहल और आरसीबी का प्रदर्शन शानदार
आरसीबी ने इस सीजन अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की हैं। इस समय आरसीबी की टीम 10 अंक अर्जित करके पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं। हाल ही में आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में 82 रनों से विशाल जीत दर्ज की।
- IPL 2020: मुंबई इंडियंस के इस ट्वीट से मंडराया आईपीएल पर फिक्सिंग का साया
- IPL 2020: रिषभ पंत हुए चोटिल, एक सप्ताह तक नहीं खेल सकेंगे कोई मैच
मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद आरोन फिंच (47) और एबी डी विलियर्स (73) की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने पहली पारी में 194-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इस दौरान सिर्फ 112-9 का स्कोर ही बना सकी। इस दौरान क्रिस मॉरिस व वाशिंगटन सुन्दर ने 2-2 जबकि युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
The Spin Twins in last night’s match: 8️⃣ overs, 3️⃣ wickets, 3️⃣2️⃣ runs.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 13, 2020
And we thought the lockdown was over…. ?@yuzi_chahal @Sundarwashi5#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/mBXmG9n1rc
युजवेंद्र चहल ने IPL 2020 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं। चहल अब तक खेले 7 मैचों में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी मात्र 7 की रही हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 का रहा हैं। युजवेंद्र चहल आईपीएल में अब तक 91 मैच खेल चुके हैं , जिसमें उन्होंने कुल 110 विकेट हासिल किये हैं।