IPL 2020 का 38 वां मुकाबला मंगलवार को DC व KXIP के बीच दुबई में खेला गया जिसे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर पहुँच गयी हैं और उन्होंने प्लेऑफ में पहुँचने की अपनी उम्मीद अब भी कायम रखी हैं। वहीँ दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अभी एक और मैच का इन्तजार करना होगा।
IPL 2020 में मंगलवार को मैच में DC के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और शिखर धवन (106) की नाबाद शतकीय पारी के बाद भी टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हुई। शिखर धवन के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की और से बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ (7), श्रेयस अय्यर (14), रिषभ पंत (14), स्टॉयनिस (9) व हेटमायर (10) ने सामान्य पारियां खेली।
यह रोचक खबरें भी पढ़ें:
- मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया DC की हार का कारण
- शिखर धवन ने IPL 2020 में रच दिया इतिहास, लगातार 2 शतक लगाकर तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
इस दौरान KXIP की और से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने 2 व ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीषम व मुरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट झटके। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी KXIP की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं रही और टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज केएल राहुल सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल के बाद ही क्रिस गेल (29) और मयंक अग्रवाल (5) भी पवैलियन लौट गए।
इसके बाद टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी निकोलस पूरण व ग्लेन मैक्सवेल ने संभाली, परंतु वह भी इसमें कामयाब नहीं हो पाए। इस दौरान निकोलस पूरण 28 गेंदो में 53 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने IPL 2020 में पहली बार 32 रन बनाए। दोनों के आउट होने के बाद दीपक हूडा (15) व जेम्स नीषम (10) ने नाबाद पारियां खेलते हुए KXIP को 19 ओवर में 5 विकेट से जीत दिलाई। इस दौरान DC की और से गेंदबाजी करते हुए कगिसो रबाडा ने 2 विकेट व अक्षर पटेल व रविचन्द्रन अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
IPL 2020: DC की इन 3 बड़ी गलतियों के कारण मिली उन्हें KXIP से हार
शिखर धवन को नहीं मिला कोई सपोर्ट
Back to back 100s for @SDhawan25 ??
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
He is the first player to have consecutive centuries in IPL.
Take a bow, Gabbar #Dream11IPL pic.twitter.com/yNlWGTni0Y
शिखर धवन ने इस मैच में एक बार फिर नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम को एक अच्छा स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही धवन IPL 2020 के लगातार दो मैचों में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। धवन ने अपनी पारी के दौरान मात्र 61 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए। हालाँकि इस दौरान DC का कोई भी बल्लेबाज उनका साथ निभाने में नाकामयाब रहा, जिसके चलते कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हुई और टीम एक अच्छा स्कोर नहीं बना सकी। DC की और से बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 का स्कोर भी नहीं बना पाया।
क्रिस गेल के आते ही रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी न देना
IPL इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे क्रिस गेल का ऑफ स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा हैं और उनके खिलाफ वो हमेशा ही परेशान होते देखें जा सकते हैं। IPL 2020 में भी यह बात बदली नहीं हैं, ऐसे में क्रिस गेल के मैदान पर आते ही रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी देना बेहतरीन विकल्प था जो पहले भी उनको कई बार आउट कर चुके हैं। हालाँकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को गेंद थमाई जिनके एक ही ओवर में गेल ने 26 रन जड़ दिए। भाग्यवश अय्यर ने अगले ओवर में अश्विन को गेंद थमाई जिन्होंने एक बार फिर गेल को 29 रन बनाने के बाद पवैलियन का रास्ता दिखाया।
कगिसो रबाडा को KXIP के विकेट गिरने के बाद ओवर न देना
क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट होने के बाद KXIP की टीम एक समय 53-3 के स्कोर पर थी और यह सही समय था DC के प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को गेंद थमाने का, ताकि वो उन्हें एक और विकेट दिलाकर बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ा सके। श्रेयस अय्यर ने ऐसा किया भी परन्तु उन्होंने इस दुआरना रबाडा को सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करवाई जिसमे उन्होंने बस 5 रन दिए। अगर वह IPL 2020 के सबसे सफल गेंदबाज एक और ओवर गेंदबाजी करते तो दबाव में आये बल्लेबाजों का विकेट हासिल कर DC को बेहतर स्थिति में ला सकते थे।