बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2020) को कोरोना वायरस महामारी के चलते रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने दी। “BPL इस बार नहीं हो रहा हैं, अगले वर्ष देखतें हैं क्या होगा। हम भी इसे होते हुए देखना चाहते है लेकिन सबकुछ परिस्थितियों पर निर्भर करता हैं,” हसन ने कहा।
हसन के अनुसार इस वर्ष लीग का आयोजन न होने का एक मुख्य कारण विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति भी है। दरअसल इस समय टी-20 लीग में भाग लेने वाले अधिकतर खिलाड़ी IPL 2020 का हिस्सा हैं। “जब भी बात बांग्लादेश प्रीमियर लीग की आती है, यहाँ विदेशी खिलाड़ी होते हैं,” हसन ने कहा।
- IPL 2020: सूर्यकुमार यादव वर्ष के अंत तक कर लेंगे भारतीय टीम में डेब्यू: आकाश चोपड़ा
- धोनी की बेटी जीवा को धमकी देने वाला 16 वर्षीय युवक पुलिस की गिरफ्त में
हसन ने इस दौरान बीपीएल को विदेशों में आयोजित करने पर भी असहमति जताई क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास इतना बजट नहीं हैं। “मुझे नहीं लगता इसे बाहर आयोजित करना आसान होगा। जब हम इसे बांग्लादेश में खेलते है, तब भी एक या दो टीमों को छोड़कर बाकी के लिए यह मुश्किल समय होता हैं।”
“मैंने सुना हैं की यूके में बायो-सुरक्षा बेल्ट बनाई गई थी और अब दुबई में भी IPL 2020 इसी तरह आयोजित किया जा रहा है। मुझे नहीं लगता यहाँ यह किसी के भी लिए मुमकिन हैं। हमारे लिए इतना पैसा खर्च करना मुमकिन नहीं हैं,” नजमुल हसन ने कहा।
Bangladesh cancels BPL 2020 due to COVID Pandemic https://t.co/vS1vm2fAMu pic.twitter.com/OUGgSqAqBH
— MyNewsNE (@MyNewsNE) October 12, 2020
इसी वर्ष अगस्त में सीपीएल कोरोना वायरस महामारी के मध्य आयोजित होने वाली पहली बड़ी टी-20 लीग बनी थी। वर्तमान में IPL 2020 का आयोजन भी कोरोना वायरस के चलते यूएई में किया जा रहा हैं।