Uncategorized

गौतम गंभीर के 39वें जन्मदिन पर युवराज, रैना समेत क्रिकेट जगत ने इस प्रकार दी बधाई

गौतम गंभीर भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, और आज वे अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उनको जन्मदिन की बधाइयां दी है। क्रिकेट से संन्यास लेकर अब राजनीती में आ चुके गौतम गंभीर को इस मौके पर पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ ही सुरेश रैना और आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी जन्मदिन की बधाइयां दी है।

युवराज सिंह ने ट्विटर पर गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए मिस्टर जीजी कहकर संबोधित किया और साथ ही उनको प्यार और शुभकामनाएं भी दी है। युवराज सिंह ने साथ में कहा कि प्रार्थना है कि आप यूं ही समाज के लिए नेक और निस्वार्थ रूप से बड़ी पारी खेलते रहेंगे। अंत में युवराज सिंह ने गौतम गंभीर से पूछा कि केक कहां है भाई। गौतम गंभीर और युवराज सिंह दोनों ही एक साथ भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं और इस समय दोनों ही भारतीय टीम से सन्यास ले चुके हैं।

सुरेश रैना ने गौतम गंभीर के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे गोती भाई आप इसी प्रकार अपना शानदार काम जारी रखें और हमेशा ही हमें गर्व करने का मौका देते रहें, आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें।” यह दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं और काफी मैच साथ में खेल चुके हैं।

बीसीसीआई ने भी जन्मदिन की बधाई

बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि 2007 T20 विनर, 2011 के वर्ल्ड कप विनर और 242 मैचों में 10324 रन बनाने वाले गौतम गंभीर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

भारतीय जनता पार्टी के चर्चित नेता संबित पात्रा ने आज गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, “आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप हमेशा ऐसे ही स्वस्थ और खुश रहें,” आप सभी को बता दें कि गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और दिल्ली से इस समय सांसद हैं।

पूर्व खिलाड़ियों के साथ ही आईपीएल फ्रैंचाइज कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई दी हैं। गौतम गंभीर पूर्व में दो बार कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अपनी कप्तानी में आईपीएल की विजेता बना चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में इस समय टीम की कमान दिनेश कार्तिक संभाल रहे हैं। “आप भी हमारे साथ पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीजिये,” केकेआर ने अपने ट्वीट में लिखा।

गौतम गंभीर का अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा हैं शानदार

भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज का क्रिकेट केरियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने भारत की तरफ से 242 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे जिसमें 10,315 रन बनाए थे। 2007 के T20 वर्ल्ड कप, 2011 के वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। 2009 इनके क्रिकेट कैरियर का बहुत ही स्वर्णिम साल था जिसमें यह टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे थे और उस साल उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।

भारत की टी-20 विश्वकप जीत और 2011 में वनडे विश्वकप जीत में भी गौतम गंभीर का बड़ा योगदान रहा था। 2007 के टी-20 विश्वकप के फाइनल में गौतम गंभीर ने 75 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही 2011 वनडे विश्वकप के फाइनल में भी उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ये दोनों ही विश्वकप अपने नाम कर पाई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker