Uncategorized

IPL 2020: आंद्रे रसेल की चोट बनी KKR के लिए चिंता का विषय

IPL 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का अगला मुकाबला आरसीबी की टीम से होने वाला है। लेकिन मैच से पहले ही आंद्रे रसेल की फिटनेस केकेआर के लिए चिंता का विषय बन गयी है। दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक कैच लेने की कोशिश के दौरान आंद्रे रसेल को घुटने में चोट लग गयी थी। हालाँकि यह चोट कितनी गंभीर थी इस पर टीम मैनेजमेंट का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। यहाँ तक की कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने IPL 2020 में अब तक 6 मुकाबले खेले है, जिनमें से 4 में उन्होंने जीत हासिल की है और दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी केकेआर की टीम ने 2 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

कोलकाता नाईट राइडर्स का अगला मुकाबला सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा। हालाँकि इस दौरान केकेआर के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय आंद्रे रसेल का मैच के लिए उपलब्ध होना होगा। “जब भी रसेल चोटिल होंगे, आप जानते हैं ये हमारे लिए मुश्किल होगा। वह बेहद ही विशेष खिलाड़ी है और एक काफी अच्छे इंसान। हमें जाकर उन्हें देखना होगा,” केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच जीतने के बाद कहा।

रसेल के साथ ही इस समय सुनील नरेन की गेंदबाजी भी केकेआर के लिए चिंता का विषय हैं। दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान सुनील नरेन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था, जिसके चलते उनका नाम वॉर्निंग लिस्ट में शामिल हो गया है। हालाँकि आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान नरेन मैच में खेल सकते है लेकिन एक और बार गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाए जाने के स्थिति में उन्हें IPL 2020 से बाहर कर दिया जाएगा।

केकेआर के साथ ही इस समय आरसीबी टीम भी 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक हासिल कर चुकी है। इसके साथ ही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी अब फॉर्म में लौट चुके है जिसके कारण इस मैच में आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि आरसीबी के लिए बड़ी परेशानी एबी डी विलियर्स की हैं जो पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन इसमें कोई शक नहीं हैं की डी विलियर्स जैसे खिलाड़ी किसी भी समय फॉर्म से बाहर नही होते और किसी भी मैच में प्रदर्शन कर सकते हैं।

 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker