IPL 2020 का 27वां मुकाबला रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसे मुंबई इंडियंस ने क्विंटन डी कॉक (53) और सूर्यकुमार यादव (53) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत 5 विकेट से जीत लिया। सूर्यकुमार यादव की इस पारी के बाद भारतीय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वे वर्ष के अंत तक भारतीय टीम में अपनी जगह बना लेंगे।
मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस का पहला बड़ा विकेट रोहित शर्मा (5) के रूप में पांचवे ओवर में गिरा। इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने 36 गेंदों में 53 व सूर्यकुमार यादव ने 32 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचा दिया और मुंबई इंडियंस ने 19.4 ओवर में ये मुकाबला जीत लिया। इस मैच को जीतने के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ पहले स्थान पर आ गयी है।
- IPL 2020: रिषभ पंत हुए चोटिल, एक सप्ताह तक नहीं खेल सकेंगे कोई मैच
- IPL 2020: आंद्रे रसेल की चोट बनी KKR के लिए चिंता का विषय
“मुझे लगता है कि 2020 के समाप्त होने से पहले, वह भारतीय टीम का हिस्सा होगा और मुझे यकीन है कि वो भारतीय टीम के लिए मैच भी खेलेगा। यह मेरे दिल की आवाज है और मुझे आशा है कि ऐसा हो,” आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब विडियो में कहा।
कुछ दिनों पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय टीम में देखने की इच्छा जताई थी। “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर इस तरह की फॉर्म के साथ सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते हैं,” इरफान पठान ने अपने ट्वीट में कहा।
It will be very disappointing if @surya_14kumar doesn’t find a place in the Indian team with this kind a form… #wattaplayer
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 6, 2020
सूर्यकुमार यादव IPL 2020 के 7 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए अब तक 233 रन बना चुके हैं। इस दौरान वे दो अर्द्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। सूर्यकुमार यादव की स्ट्राइक रेट भी इस दौरान 155 से अधिक रही है और उनका उच्चतम स्कोर 79 रनों का रहा हैं।