IPL 2020: DC के खिलाफ जीत के बाद भी MI की इन खामियों को दूर करना चाहते हैं रोहित शर्मा

Photo of author

By Prakash Israni

On

“अभी के लिए,, हम आईपीएल की इस प्रक्रिया का सम्मान करते है और सम्बंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं ताकि उनके एक्शन की जांच की जा सके। हमें उम्मीद है की मिलकर इस समस्या का जल्दी कोई हल निकाला जा सकता है,” केकेआर ने अपने बयान में आगे कहा।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने 20 ओवर में सिर्फ 162 रन बनाने दिए। जवाब में मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक (53) और सूर्यकुमार यादव (53) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया।

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आये और इसे एक परफेक्ट दिन बताया। “जिस तरह का क्रिकेट हम खेल रहे हैं, यह हमें काफी आत्मविश्वास देता हैं। आज के ये दो और अंक हासिल करना बेहतरीन था,” रोहित ने मैच के बाद कहा।

“हम सबकुछ सही कर रहे हैं, लेकिन यहाँ अब भी कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें बेहतर करने की जरुरत हैं। हम गेंदबाजी में काफी अच्छे थे और उन्हें 160 के लगभग रोक भी दिया। बल्लेबाजी में भी हम अच्छे थे लेकिन अंत तक नहीं।”

सामान्य तौर पर हमें एक सेटल बल्लेबाज की जरुरत होती है जो मैच समाप्त कर सके लेकिन आज हमारे कई बल्लेबाज आउट हुए। मैं किसी पर ऊँगली नहीं उठाना चाहता, वैसे भी IPL 2020 में लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल रहा हैं,” रोहित ने कहा। मुंबई इंडियंस की टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 16 अक्टूबर को कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ होगा।

Photo of author

Prakash Israni

More Article