IPL 2020 में KKR की टीम अब तक औसत प्रदर्शन करते आई हैं। टीम में इस समय शुभमन गिल, आंद्रे रसेल और इयोन मॉर्गन जैसे कई बड़े खिलाड़ी भी मौजूद हैं जो अकेले के दम पर टीम को जीत दिला सकते हैं। हालांकि बावजूद इसके दिनेश कार्तिक की कमजोर कप्तानी के कारण टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं। यही कारण हैं कि कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने सीजन के बीच में ही अपना कप्तान बदल दिया हैं और टीम की कप्तानी इयोन मॉर्गन को सौंप दी गयी हैं।
KKR ने सोशल मीडिया पर अपना आधिकारिक स्टेटमेंट भी जारी किया जिसमे उन्होंने IPL 2020 में अपने नए कप्तान इयोन मॉर्गन की जानकारी दी। कोलकाता नाईट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने आधिकारिक बयान में बताया कि दिनेश कार्तिक ने स्वयं ही बिना किसी दबाव के अपनी कप्तानी छोड़ी हैं, ताकि आने वाले मैचों में वे अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित कर सके। इयोन मॉर्गन को कप्तानी सौंपने का सुझाव भी दिनेश कार्तिक का ही था क्योंकि अब तक मॉर्गन ही कप्तानी में कार्तिक की मदद करते आ रहे थे।
यह रोचक खबरें भी पढ़ें:
- केएल राहुल ने बताया IPL 2020 में क्रिस गेल को अब तक न खिलाने का कारण
- विराट कोहली के डांस पर ये क्या बोल गए जोफ्रा आर्चर, पढ़ें पूरी खबर
“हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास दिनेश कार्तिक जैसे कप्तान हैं, जो हमेशा अपनी टीम को पहली प्राथमिकता देते हैं। IPL 2020 की इस स्टेज पर आकर ऐसा निर्णय लेने के लिए काफी साहस की जरुरत होती हैं। हम उनके इस निर्णय से आश्चर्य चकित हैं लेकिन साथ ही हम उनकी इच्छा का सम्मान करते हैं। हम और भी ज्यादा भाग्यशाली हैं कि विश्वकप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन जो अब तक टीम के उपकप्तान थे, टीम को लीड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं,” KKR के सीईओ वेंकी मैसूर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा।
? "DK and Eoin have worked brilliantly together during this tournament and although Eoin takes over as captain, this is effectively a role swap," says CEO and MD @VenkyMysore #IPL2020 #KKR https://t.co/6dwX45FNg5
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 16, 2020
KKR ने दिनेश कार्तिक का भी 2 से अधिक वर्षो तक कप्तानी करने के लिए शुक्रिया अदा किया और आगामी क्रिकेट करियर के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही इयोन मॉर्गन के कप्तान बनने के बाद भी खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन और टीम के अच्छा करने की आशा जताई। 2019 में इंग्लैंड को विश्वकप विजेता बना चुके इयोन मॉर्गन को पिछले कुछ मैचों में दिनेश कार्तिक के होने के बावजूद मैदान पर बड़े निर्णय लेते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही कई फैंस ने सोशल मीडिया पर IPL 2020 में इयोन मॉर्गन को टीम का कप्तान बनाने की मांग की थी।
IPL 2020 में बल्लेबाज के तौर पर कार्तिक से बेहतर प्रदर्शन कर रहे इयोन मॉर्गन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश कार्तिक ने 2018 में KKR की कमान संभाली थी। इसके बाद से वह IPL 2020 समेत 37 मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 19 मैचों में जीत दर्ज की हैं जबकि 17 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं। हालांकि इससे पहले गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में टीम दो बार आईपीएल की विजेता भी बनी थी। गंभीर ने 122 मैचों में टीम की कप्तानी की हैं, जिसमे से 69 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की हैं। वहीँ इयोन मॉर्गन एक कप्तान के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं, ऐसे में वह टीम के लिए बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं।
दिनेश कार्तिक का इस सीजन एक बल्लेबाज के तौर पर भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हैं और 7 मैचों में वे अब तक सिर्फ 108 रन बना सके हैं, जिसमे एक 58 रनों की पारी भी शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 16 से भी कम रहा हैं स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 137 की रही हैं। दूसरी तरफ टीम के नए कप्तान इयोन मॉर्गन का प्रदर्शन बल्लेबाज के तौर पर शानदार रहा हैं और कई मैचों में निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आने के बावजूद भी 7 मैचों में वह 175 रन बना चुके हैं। इस दौरान इयोन मॉर्गन का औसत 35 का रहा हैं और उनकी स्ट्राइक रेट भी 129 से अधिक की रही हैं।