IPL 2020: युवराज सिंह ने दी युजवेंद्र चहल को मैदान पर वापस लौटने की धमकी

Photo of author

By Prakash Israni

On

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, जहाँ हाल ही में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 82 रनों से विशाल जीत दर्ज की। मैच के दौरान आरसीबी के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 रन दिए और एक विकेट हासिल किया।

मैच के बाद दिग्गज पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और युजवेंद्र चहल के बीच ट्विटर पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला और इस दौरान युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल को मैदान पर वापस लौटने तक की धमकी दे डाली। हालाँकि यह युवराज सिंह द्वारा किया गया बस एक मजाक था, जिसके जरिये वह युजवेंद्र चहल की टांग खींच रहे थे।

दरअसल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद युजवेंद्र चहल ने एक ट्वीट किया था जिसमे वह टीम के प्रदर्शन की तारीफ़ करते नजर आ रहे थे। “कोई भी अकेले सिम्फनी नहीं बजा सकता। उसे बजाने के लिए एक पूरे ऑर्केस्ट्रा की जरुरत होती हैं। आज रात टीम ने शानदार प्रदर्शन किया,” युजवेंद्र चहल ने अपने ट्वीट किया।

युजवेंद्र चहल के इस ट्वीट पर उनकी टांग खींचते हुए युवराज सिंह ने लिखा, “तू किसी को नहीं मारने दे रहा ! लगता हैं मैदान पर वापस आना पड़ेगा ! गजब स्पेल यूजी टॉप क्लास।”

इसके बाद युवराज सिंह को जवाब देते हुए युजवेंद्र चहल ने एक ओर ट्वीट लिखा जहाँ उन्होंने उस मैच को याद किया जब मुंबई इंडियंस की और से खेलते हुए युवराज सिंह ने उनकी गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे। “मुझे अब भी तीन गेंद में तीन छक्के याद हैं भैया,” चहल ने कहा।

IPL 2020 में युजवेंद्र चहल और आरसीबी का प्रदर्शन शानदार

आरसीबी ने इस सीजन अब तक खेले 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की हैं। इस समय आरसीबी की टीम 10 अंक अर्जित करके पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर हैं। हाल ही में आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में 82 रनों से विशाल जीत दर्ज की।

मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद आरोन फिंच (47) और एबी डी विलियर्स (73) की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने पहली पारी में 194-2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इस दौरान सिर्फ 112-9 का स्कोर ही बना सकी। इस दौरान क्रिस मॉरिस व वाशिंगटन सुन्दर ने 2-2 जबकि युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

युजवेंद्र चहल ने IPL 2020 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं। चहल अब तक खेले 7 मैचों में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी मात्र 7 की रही हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/18 का रहा हैं। युजवेंद्र चहल आईपीएल में अब तक 91 मैच खेल चुके हैं , जिसमें उन्होंने कुल 110 विकेट हासिल किये हैं।

Photo of author

Prakash Israni

More Article