IPL 2020 का 30वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। इस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंक अर्जित करके दूसरे स्थान पर काबिज हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले 7 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय 6 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर काबिज हैं। राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक खेले 7 में से 3 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी हैं, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही इस मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज हैं, लेकिन अपने खिलाड़ियों को लेकर वह राजस्थान रॉयल्स से कहीं अधिक चिंतित हैं। दरअसल इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तीन बड़े खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं और वो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। हालाँकि दिल्ली कैपिटल्स के पास अभी भी कई बड़े खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए मौजूद हैं, परंतु लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही टीम से खिलाड़ियों के चोटिल होने का असर दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर साफ देखा जा सकता हैं।
IPL 2020 से बाहर हुए अमित मिश्रा व इशांत शर्मा, रिषभ पंत भी चोटिल:
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले अमित मिश्रा व इशांत शर्मा चोट के चलते IPL 2020 से बाहर हो चुके हैं, और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इनके विकल्प के तौर पर अभी तक किसी भी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया हैं। अमित मिश्रा को केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान ऊँगली में चोट लग गयी थी, जिसके कारण उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
यह भी पढ़ें:
- IPL 2020 से बाहर हो सकते हैं चोटिल रिषभ पंत, अभी पढ़ें पूरी खबर
- अंपायर की इस गलती के कारण जीती CSK, कैमरा में हो गया रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अमित मिश्रा के अलावा अन्य कोई भी लेग स्पिनर नहीं हैं, जिसके कारण टीम मुश्किल में पड़ सकती हैं। वहीँ इशांत शर्मा को एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान पसलियों में खिंचाव महसूस हुआ था। जब उनकी जांच हुई तो पाया गया कि उन्हें रिकवर होने में काफी समय लगेगा, जिसके चलते IPL 2020 से वह भी बाहर हो गए। इस चीज की जानकारी दिल्ली कैपिटल्स ने स्वयं अपने ट्वीट के जरिये फैंस को दी थी।
? ANNOUNCEMENT ?
— Delhi Capitals (Tweeting from ??) (@DelhiCapitals) October 12, 2020
An unfortunate oblique muscle tear rules @ImIshant out of #Dream11IPL.
? Read more here ? https://t.co/oMOJfQZwTr
Everyone at #DelhiCapitals wishes Ishant a speedy recovery.#YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/T6oLQmXmrR
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी चोट के चलते मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए थे। मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया था कि रिषभ पंत को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई हैं, और वो अगले एक सप्ताह तक मैच नहीं खेल पायेंगे। हालाँकि हाल ही में आई खबर के मुताबिक रिषभ पंत की इंजरी गंभीर हैं, जिसके चलते वह कम से कम तीन मैचों तक खेल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
IPL: DC wicket-keeper Rishabh Pant down with Grade 1 tear
— HSR Sports (@HsrSports) October 14, 2020
Delhi Capitals are likely to miss their hard-hitting keeper-batsman Rishabh Pant for a minimum of 7 to 10 days as he has suffered a grade 1 hamstring strain which might prompt the team management … https://t.co/YhTsS2ewx5 pic.twitter.com/Hf8V5TJSJT
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी चोट के चलते मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए थे। मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया था कि रिषभ पंत को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई हैं, और वो अगले एक सप्ताह तक मैच नहीं खेल पायेंगे। हालाँकि हाल ही में आई खबर के मुताबिक रिषभ पंत की इंजरी गंभीर हैं, जिसके चलते वह कम से कम तीन मैचों तक खेल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।