IPL 2020 में आज का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबू धाबी में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं, वहीँ राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार शुरुआत करने के बाद अब भी अपनी चौथी जीत की तलाश कर रही हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक खेले 7 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं। हालाँकि इनमे से दो जीत उन्हें शुरूआती दो मैचों में मिल गयी थी, जबकि तीसरी जीत के लिए उन्हें 5 मैचों का लंबा इन्तजार करना पड़ा। IPL 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी पिछली जीत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की थी, जहाँ उन्होंने 5 विकेट से इस रोमांचक मुकाबले को जीता था। राजस्थान रॉयल्स की इस जीत में युवा बल्लेबाज रियान पराग (42) और राहुल तेवतिया (45) ने विस्फोटक पारियां खेलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
यह भी पढ़ें:
- चोट के कारण IPL 2020 से बाहर हुए दिल्ली कैपिटल्स के ये धुरंधर खिलाड़ी
- अगर ऐसा हुआ तो CSK बन जायेगी IPL 2020 की विजेता
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जिसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (48) और जॉनी बेयरस्टो (16) ने टीम को एक शानदार शुरुआत प्रदान की। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मनीष पांडे (54) और केन विलियमसन (22) की विस्फोटक पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 158-4 का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की और से गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी व जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट हासिल किया।
traditional dance of Assam ?❣️❣️ #bihu #Riyanparag ?? pic.twitter.com/CdTQ52Qam6
— Niharika Dutta (@DuttNiharika) October 11, 2020
आसन लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 4 विकेट सिर्फ 63 के स्कोर पर गिर गए। टॉप ऑर्डर के पूरी तरह फ़ैल होने के बाद टीम को जिताने की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज रियान पराग और राहुल तेवतिया ने संभाली। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रियान पराग ने 26 गेंदों में 42 व राहुल तेवतिया ने 28 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।
IPL 2020: रियान पराग ने DC के खिलाफ मैच से पहले दिया ये बयान
रियान पराग ने इसके बाद मैदान पर असम का प्रसिद्द बिहू डांस भी किया जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगे। रियान पराग ने अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले उनकी टीम को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। आधिकारिक प्रेस रिलीज में रियान पराग ने बताया की जीत के बाद भी उनकी टीम ने कुछ गलतियाँ की हैं, जो वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नहीं कर सकते हैं।
From Team plans ? to Bihu dances? @ParagRiyan, @JUnadkat and @amolmuzumdar11 spill the beans on our stunning win against SRH. ?#SRHvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily | #Dream11IPL pic.twitter.com/6wXZAEAM2U
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 13, 2020
“हम अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन कुछ छोटी गलतियाँ हैं जिनकी वजह से हमें पिछले मैच में भी परेशानी हुई। दिल्ली कैपिटल्स सामना करने के लिए एक मजबूत टीम हैं, हालांकि एक टीम के तौर पर हमें विश्वास हैं कि हम अच्छा कर पाएंगे। हम परिणाम से ज्यादा प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं और अगले मैच को लेकर भी यही हैं कि हमें मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना हैं,” रियान पराग ने कहा।