गौतम गंभीर भारतीय टीम के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, और आज वे अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने उनको जन्मदिन की बधाइयां दी है। क्रिकेट से संन्यास लेकर अब राजनीती में आ चुके गौतम गंभीर को इस मौके पर पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ ही सुरेश रैना और आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी जन्मदिन की बधाइयां दी है।
युवराज सिंह ने ट्विटर पर गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए मिस्टर जीजी कहकर संबोधित किया और साथ ही उनको प्यार और शुभकामनाएं भी दी है। युवराज सिंह ने साथ में कहा कि प्रार्थना है कि आप यूं ही समाज के लिए नेक और निस्वार्थ रूप से बड़ी पारी खेलते रहेंगे। अंत में युवराज सिंह ने गौतम गंभीर से पूछा कि केक कहां है भाई। गौतम गंभीर और युवराज सिंह दोनों ही एक साथ भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं और इस समय दोनों ही भारतीय टीम से सन्यास ले चुके हैं।
- अगर ऐसा हुआ तो अब भी IPL 2020 जीत सकती हैं चेन्नई सुपर किंग्स
- चोट के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे दिल्ली कैपिटल्स के ये तीन धुरंधर
Mr. GG @GautamGambhir sending you loads of love and best wishes for your special day ? May you always continue to score big hits through your noble and selfless work for society ?? Waise cake kahan hai bhai? ?? pic.twitter.com/yZCDyEOp3M
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 14, 2020
सुरेश रैना ने गौतम गंभीर के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर लिखा, “हैप्पी बर्थडे गोती भाई आप इसी प्रकार अपना शानदार काम जारी रखें और हमेशा ही हमें गर्व करने का मौका देते रहें, आप हमेशा स्वस्थ और प्रसन्न रहें।” यह दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं और काफी मैच साथ में खेल चुके हैं।
Happy birthday Gauti bhai @GautamGambhir. May you keep inspiring everyone with you amazing work & continue to make us all proud. Wishing you the best of health & happiness. pic.twitter.com/Tv0tT2OeTP
— Suresh Raina?? (@ImRaina) October 14, 2020
बीसीसीआई ने भी जन्मदिन की बधाई
बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को उनके जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि 2007 T20 विनर, 2011 के वर्ल्ड कप विनर और 242 मैचों में 10324 रन बनाने वाले गौतम गंभीर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
2007 World T20-winner ?
— BCCI (@BCCI) October 14, 2020
2011 World Cup-winner ?
242 international matches, 10,324 runs ? ?
Wishing @GautamGambhir a very happy birthday. ??#TeamIndia pic.twitter.com/UaERKjQUOH
भारतीय जनता पार्टी के चर्चित नेता संबित पात्रा ने आज गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा कि, “आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप हमेशा ऐसे ही स्वस्थ और खुश रहें,” आप सभी को बता दें कि गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और दिल्ली से इस समय सांसद हैं।
Warm Birthday wishes to Sh @GautamGambhir Ji
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 14, 2020
May you be blessed with a long and healthy life!!
पूर्व खिलाड़ियों के साथ ही आईपीएल फ्रैंचाइज कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई दी हैं। गौतम गंभीर पूर्व में दो बार कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अपनी कप्तानी में आईपीएल की विजेता बना चुके हैं। उनकी अनुपस्थिति में इस समय टीम की कमान दिनेश कार्तिक संभाल रहे हैं। “आप भी हमारे साथ पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीजिये,” केकेआर ने अपने ट्वीट में लिखा।
Join us in wishing former skipper @GautamGambhir a very happy birthday! ?#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/tcmqM7VSV0
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 14, 2020
गौतम गंभीर का अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा हैं शानदार
भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज का क्रिकेट केरियर बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने भारत की तरफ से 242 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे जिसमें 10,315 रन बनाए थे। 2007 के T20 वर्ल्ड कप, 2011 के वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रह चुके हैं। 2009 इनके क्रिकेट कैरियर का बहुत ही स्वर्णिम साल था जिसमें यह टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे थे और उस साल उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।
भारत की टी-20 विश्वकप जीत और 2011 में वनडे विश्वकप जीत में भी गौतम गंभीर का बड़ा योगदान रहा था। 2007 के टी-20 विश्वकप के फाइनल में गौतम गंभीर ने 75 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही 2011 वनडे विश्वकप के फाइनल में भी उन्होंने 97 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ये दोनों ही विश्वकप अपने नाम कर पाई।