IPL 2020 की शुरुआत से ही टी-20 क्रिकेट को पसंद करने वाले फैंस यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की बल्लेबाजी देखने के लिए उत्सुक थे। क्रिस गेल ने पिछले काफी समय से कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला था, जिसके चलते फैंस बेसब्री से उनका इन्तजार कर रहे थे, हालाँकि फैंस का यह इन्तजार जल्दी पूरा होने वाला नहीं था, क्योंकि किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल का प्लान कुछ और ही था।
IPL 2020 में क्रिस गेल को अपना पहला मैच खेलने का मौका आधा सीजन खत्म होने के बाद मिला। इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 7 मुकाबले खेल चुकी थी, जिसमें से 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भी क्रिस गेल को मौका नहीं दिया गया। हालाँकि जब क्रिस गेल को मौका मिला तो उन्होंने अपने ही अंदाज में खुद के आने का आगाज किया। गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 53 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को इस सीजन दूसरी जीत दिलाई।
यह रोचक खबरें भी पढ़ें:
- क्रिस गेल ने 5 छक्के लगाकर बनाया IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
- अगर ऐसा हुआ तो IPL 2020 की विजेता बन जायेगी चेन्नई सुपर किंग्स
मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने इस बात का भी खुलासा किया कि टीम के इतनी ख़राब स्थिति में होने के बाद भी क्रिस गेल को अब तक क्यों मौका नहीं दिया जा रहा था। मैच के बाद अपने इंटरव्यू में केएल राहुल ने सबसे पहले टीम के प्रदर्शन की तारीफ की और इसके बाद बताया कि गेल पहले दिन से ही खेलना चाहते थे और उन्हें बाहर बैठाना भी आसान नहीं था। लेकिन उनका स्वास्थ्य उनका साथ नहीं दे रहा था। गेल अभी 41 वर्ष के हैं लेकिन फिर भी उनमे रनों की भूख हैं।
First game of the season and a FIFTY for The Boss ??#Dream11IPL | @henrygayle pic.twitter.com/xoPrFLgjpS
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
“IPL 2020 में क्रिस गेल पिछले कुछ सप्ताह से अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे। लेकिन वह 41 वर्ष की उम्र में भी रनों के भूखे हैं। वह हमेशा पहले दिन से ही खेलना चाहते थे। वह कड़ा अभ्यास कर रहे थे और मैदान पर आना चाहते थे। उन्हें मैच में न खिलाना मुश्किल काम था, लेकिन यह जरूरी हैं कि आप शेर को भूखा रखें। वह जहाँ भी बल्लेबाजी करे खतरनाक हैं। उन्होंने इस चीज को एक चैलेंज की तरह लिया और परिणाम हमारे सामने हैं,” मैच के बाद केएल राहुल ने कहा।
IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की दूसरी जीत
IPL 2020 के इस मुकाबले को शारजाह के छोटे मैदान पर खेला गया था, जहाँ किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए। इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो उनके लिए बिलकुल भी सही साबित नही हुआ और टीम 171-6 का औसत स्कोर ही बना सकी। आरसीबी की और से कप्तान विराट कोहली ने 48 रनों की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी 25 से अधिक रन नहीं बना सका। इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के और से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किये।
औसत लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज एक बार फिर आरसीबी के गेंदबाजों पर भारी रहे। मैच में सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 78 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। इस दौरान मयंक अग्रवाल 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने भी कप्तान केएल राहुल के साथ 93 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल ने इस दौरान 61 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि क्रिस गेल 53 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर आउट रनआउट हुए। अंत में निकोलस पूरण ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।
A look at the Points Table after Match 31 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/z9hL7mK8y9
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
IPL 2020 की पॉइंट्स टेबल में किंग्स इलेवन पंजाब अब भी अंतिम स्थान पर हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के इस समय 8 मैचों में 4 अंक हैं। ऐसे में अगर उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी हैं तो अपने बचे हुए सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी और कम से कम 16 अंक हासिल करने होंगे। 14 अंक हासिल करने की स्थिति में टीम का प्लेऑफ में जान अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मुकाबला अब 18 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस के साथ हैं।