Uncategorized

IPL 2020: क्रिस गेल ने 5 छक्के लगाकर बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा

IPL 2020 का 31वां मुकाबला गुरूवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शारजाह में खेला गया जिसे जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी के साथ ही इस सीजन में भी अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वापसी की और अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान गेल ने कई छक्के भी लगाए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

IPL 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह दूसरा मुकाबला था। मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। हालाँकि इस मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली की योजनाएं काम करती नजर नहीं आई। मैच में कप्तान कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नामकामयाब रहा। यहाँ तक कि एबी डी विलियर्स को अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए भेजने की योजना भी नाकामयाब रही और डी विलियर्स सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

यह रोचक खबरें भी पढ़े:

मैच में आरसीबी को सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (20) और देवदत्त पडिकल (18) ने एक औसत शुरुआत प्रदान की थी। इसके बाद कप्तान कोहली ने 39 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा सका। टीम के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स इस मैच में वाशिंगटन सुन्दर (13) और शिवम दुबे (23) के भी बाद बल्लेबाजी करने आये, जिन्हें मोहम्मद शमी ने कप्तान विराट कोहली के साथ अगले ही ओवर में पवैलियन भेज दिया। अंत में क्रिस मॉरिस 8 गेंदों में 25 और इसुरु उडाना ने 5 गेंदों में 10 रन बनाकर टीम का स्कोर 171-6 तक पहुंचाया।

औसत लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज एक बार फिर आरसीबी के गेंदबाजों पर भारी रहे। मैच में सलामी बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 78 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई। इस दौरान मयंक अग्रवाल 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने भी कप्तान केएल राहुल के साथ 93 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल ने इस दौरान 61 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि क्रिस गेल 53 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर आउट रनआउट हुए। अंत में निकोलस पूरण ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।

IPL 2020 में क्रिस गेल ने बनाया ये अनूठा रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले क्रिस गेल का यह इस सीजन पहला मुकाबला था। 45 गेंदों में 53 रनों की अपनी इस पारी के दौरान गेल ने 1 चौका व 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही क्रिस गेल आईपीएल में सबसे ज्यादा पारियों में 5 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने यह कारनामा 27 पारियों में 5 या उससे अधिक छक्के मारकर हासिल किया हैं। IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इस समय क्रिस गेल के ही नाम हैं। गेल अब तक 126 मैचों में 331 छक्के लगा चुके हैं।

IPL 2020 में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के बाद भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर ही काबिज हैं। किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक 8 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की हैं, और इस समय उनके 4 अंक हैं। हालाँकि IPL 2020 के प्लेऑफ में उन्हें बने रहने के लिए कम से कम 14 अंको की आवश्यकता हैं, जिसका मतलब हैं कि उन्हें अपने आगामी 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज करनी होगी। किंग्स इलेवन पंजाब का अगला मुकाबला अब 18 अक्टूबर को मुंबई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker