IPL 2020 का 31वां मैच गुरूवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शारजाह में खेला गया जिसे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत जीत लिया। हालाँकि मैच के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों से अधिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की रही जो मैच से पहले किये गए अपने डांस को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहे।
दरअसल मैच में टॉस से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली टीम के साथ मैदान पर अभ्यास कर रहे थे और इसी दौरान वह बीच बीच में डांस भी कर रहे थे। विराट कोहली का यह डांस इस बात को साफ दिखाता हैं कि IPL 2020 की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आकर उनकी टीम कितनी खुश हैं।
यह रोचक लेख भी पढ़ें:
- क्रिस गेल ने 5 छक्के लगाकर बनाया महान रिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर सका ऐसा
- माइकल स्लेटर ने चुनी बेस्ट IPL XI, रोहित कोहली को नहीं किया शामिल
गुरूवार को विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाया रहा। यहाँ तक कि राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं सके। “जब वो आपको जाकर दरवाजा बंद करने के लिए कहे,” जोफ्रा आर्चर ने अपने ट्वीट में कहा। जोफ्रा के इस ट्वीट को अब तक 1 लाख से भी अधिक लोग लाइक कर चुके हैं
When she tells you go and lock the door https://t.co/5bHI9FZxgD
— Jofra Archer (@JofraArcher) October 15, 2020
जानकारी के लिए बता दे कि जोफ्रा आर्चर IPL 2020 के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। आर्चर अब तक 8 मैचों में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी भी सिर्फ 7.2 का रहा हैं। आर्चर ने इस सीजन बल्लेबाजी में भी अपना हाथ आजमाया हैं और अब तक 7 पारियों में 89 रन बना चुके हैं। इस दौरान आर्चर ने 9 छक्के व 4 चौके लगाए हैं।
दूसरी तरफ विराट कोहली भी शुरूआती कुछ मैचों में प्रदर्शन न करने के बाद फॉर्म में आ चुके हैं। विराट कोहली आईपीएल के शुरूआती तीन मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन अब 8 मैचों में उनके कुल 304 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 60 से अधिक व स्ट्राइक रेट 126 से अधिक की रही हैं। इस सीजन विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 90 रन नाबाद रहा हैं।
IPL 2020 में आरसीबी की तीसरी हार
गुरूवार को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को तीसरी हार का सामना करना पड़ा। मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो उनकी टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। आरसीबी की और से सिर्फ कप्तान विराट कोहली 48 रनों की अच्छी पारी खेल सके, अन्य कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया। अंत में क्रिस मॉरिस ने 25 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम के स्कोर को 171-6 तक पहुंचाया।
जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। किंग्स इलेवन पंजाब की और से कप्तान केएल राहुल ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली। इस सीजन अपना पहला ही मैच खेल रहे क्रिस गेल इस मैच में तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आये और 53 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
A look at the Points Table after Match 31 of #Dream11IPL. pic.twitter.com/z9hL7mK8y9
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अब IPL 2020 की पॉइंट्स टेबल में 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं। आरसीबी की टीम अब तक खेले 8 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने के लिए उन्हें अब बचे हुए 6 में से 3 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अगला मुकाबला अब 17 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।